Paytm Account Kaise banaye ( Step-by-step-guide) ; अरे क्या आप पेटीएम अकाउंट खोलना चाहते हैं या पेटीएम अकाउंट खुलने में दिक्कत हो रहा है ,जिससे आप जानना चाहते हैं ,की पेटीएम अकाउंट कैसे खोलते हैं तो यह लेख आपकेलिए बेस्ट सावित रहने वाला है।
किउंकि इस पोस्ट के माध्यम से आज हम पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं डिटेल में चर्चा करने वाले है,तो अगर आप ,हमारा मानना है की यह पोस्ट आपकेलिए बेस्ट सावित रहने वाला है ,अगर आप वास्तव में आप पेटीएम अकाउंट खोलना चाहते हैं।
हमने यहाँ न सिर्फ पेटीएम अकाउंट कैसे खोलते हैं ,चर्चा की है वल्कि ,पेटीएम के बारे में बहुत कुछ चर्चा की है ,जैसे की पेटीएम क्या है ,पेटीएम कहाँ की एप हैं ,पेटीएम कैसे काम करता है और भी बहुत कुछ तो इस लेख के अंत तक बने रहे।
तो चलिए दोस्तों चर्चा करते स्टेप बय स्टेप पेटीएम कैसे खोलते हैं।
Table of Contents
Paytm क्या है?
दोस्तों पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते हैं, यह जानने से पहले आइए पेटीएम के बारे में थोड़ी चर्चा करें, आखिर पेटीएम क्या है और यह कैसे काम करता है।
आपको बता दें कि पेटीएम एक भारतीय कंपनी है, जो पहले के समय में मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज करती थी, इस कंपनी का मुख्यालय नोएडा, भारत में है और इस कंपनी के मालिक और सीईओ विजय शेखर शर्मा हैं।
हालाँकि पहले पेटीएम रिचार्ज करता था, लेकिन वर्तमान में यह सबसे बड़ी डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक बन गई है, पहले यह केवल वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध थी, लेकिन अब यह एक ऐप के माध्यम से मोबाइल और कंप्यूटर के लिए भी उपलब्ध है।
हाल के दिनों में पेटीएम 11 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हो गया है, इसकी मदद से आप एक दूसरे को पैसे भेजने के साथ-साथ कई काम कर सकते हैं।
Paytm अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज :
दोस्तों Paytm अकाउंट कैसे बनाते है यह जानने से पहले आइए जानते हैं ,की Paytm Wallet खुलने केलिए क्या क्या जरुरत होती हैं। Paytm Wallet खुलने केलिए ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं मांगी जाती है ,सिर्फ एक डॉक्यूमेंट के माध्यम से paytm वॉलेट को active तथा KYC कर सकते हैं।
पेटीएम अकाउंट तथा वॉलेट को "Active" करने के लिए, आपके पास बैंक वेरीफाई मोबाइल नंबर होना चाहिए और यह भी सुनिश्चित करें कि जिस मोबाइल नंबर से आप पेटीएम वॉलेट खोलने जा रहे हैं वह आपके मोबाइल में स्थापित है।
दोस्तों पेटीएम वॉलेट को एक्टिवेट करने के लिए एक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, इसलिए यदि आप पेटीएम वॉलेट को एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो आपके पास कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए, नीचे हमने डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट शेयर की है, तो अगर आपके पास इस लिस्ट में से किसी भी डॉक्यूमेंट है , तो आप पेटीएम वॉलेट को सक्रिय कर पाएंगे और पेटीएम का पूरा उपयोग कर पाएंगे।
List of Documents for Active Paytm Account/Wallet:
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Passport
- Voter ID
- NREGA Job Cad
- Driving License
आप इस सूची में से किसी एक Document के माध्यम से Paytm Wallet को सक्रिय कर सकते हैं।
मोबाइल में पेटीएम (Paytm) अकाउंट कैसे बनाएं:
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं ,आप अच्छे से जान गए होंगे की paytm क्या है ,और यह किस तरह से काम करता हैं ,तो चलिए अब paytm अकाउंट कैसे बनते हैं Step-by-step चर्चा करते।
Step 1 : दोस्तों सबसे पहले अपने फ़ोन के प्लेस्टोरे को आपने करें और Paytm App को इंसटाल करले ,जब आप इसे चालू करेंगे तो Paytm आपके फ़ोन गैलरी ,कांटेक्ट लिस्ट ,फोटो आदि को एक्सेस करने केलिए परमिसन मांगेगए तो आपको "Click to Allow " के ऑप्शन पर क्लीक करें ,
Step 2 : Paytm चालू करते ही आपको अपने फ़ोन नंबर मांगे जाएगी ,तो अपने फ़ोन नंबर को ऐड करें ,जो आपके मोबाइल में है और बैंक अकाउंट से लिंक है ,उसके बाद "Proceed Securely" बटन पर "Click" करें।
Step 3 : इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे फिर से कुछ परमिशन माँगा जा सकता है ,तो "Allow" ऑप्शन पर सिम्पली क्लिक करें।
Step 4 : अब आपके मोबाइल नंबर पर "OTP" आएगा जो ऑटोमेटिकली Verify हो जाता है ,तो आपको कुछ समय वेट करना पड़ेगा।
Step 5 : उसके बाद "Access Account" करके एक नया पेज ओपन हो जाएगा ,जिसके टॉप पर "Create a New Account " करके एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step 6 : अब आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहाँ इसके रोचक फीचर्स के बारें में कुछ जानकारी दी गई है ,आपके स्क्रीन के ठीक निचे "Link my Bank Account " करके एक बटन दिखेगा उस पर "Click" करें।
Step 7 : अगर आप बाद में Bank Account लिंक करना चाहते हैं निचे "I will link Account later " के ऑप्शन पर क्लिक करें।
दोस्तों अब paytm अकाउंट के Basics Process पूरा हो चुका है ,तो बस इसे "Active" करना बाकी है ,तो चलिए अब चर्चा करते है की Paytm Wallet को Active कैसे करते हैं।
Step 8 : दोस्तों अब paytm अकाउंट के बेसिक प्रोसेस पूरा हो चुका है ,तो बस इसे "Active" करना बाकी है ,तो चलिए अब चर्चा करते है की Paytm Wallet को Active कैसे करते हैं।
Step 9 : paytm वॉलेट को एक्टिव करने केलिए आप किसी भी एक पर्सनल डॉक्यूमेंट दे सकते हैं , मान लीजिए की आपके पास आधार कार्ड है ,तो आधार कार्ड के नंबर और अपना नाम ऐड करें।
Step 10 : उसके बाद निचे आपको एक छोटा सा बॉक्स दिखेगा उस पर टिक करे और निचे दिए गए "Active my Wallet" के button पर क्लिक करें।
Step 11 : अब आपके आधार वेरीफाई मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का एक "OTP" आएगा ,,तो otp आनेके बाद उसे ऐड कीजिए और "Conform " के बटन पर "Click " करें .
दोस्तों आगे और कोई स्टेप नहीं है ,अब आपका Paytm Wallet पूरी तरह से Ready हो चूका ,अब आप इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।
Paytm वॉलेट का उपयोग कैसे करें :
दोस्तों हमने आगे चर्चा कर चुके हैं कि ,मोबाइल में Paytm वॉलेट यानी अकाउंट कैसे बनाते हैं,तो चलिए अब थोड़ा चर्चा करते हैं ,की मोबाइल में paytm kaise chalate hain ।
दोस्तों पेटीएम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके जरिए आप घर बैठे अपने बैंक पासबुक को मैनेज कर सकते हैं, घर बैठे ऑनलाइन के जरिए आप पैसों का लेन-देन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
पेटीएम के जरिए आप मोबाइल, डीटीएच आदि रिचार्ज कर सकते हैं, साथ ही घर बैठे गैस बिल, मकान किराया, क्रेडिट कार्ड बिल आदि का भुगतान भी कर सकते हैं। हुह।
पेटीएम की एक और खास बात यह है कि इसमें "बाय नाउ पे लेटर" की सुविधा है, इसलिए जब भी आपके पास पैसे न हों, तो आप इस सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं और बाद में भुगतान कर सकते हैं।
पेटीएम के जरिए आप न सिर्फ रिचार्ज कर सकते हैं, बल्कि इसके जरिए आप फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट, होटल आदि आसानी से बिना किसी परेशानी के बुक कर सकते हैं।
पेटीएम ने अपने ग्रहों के लिए 24×7 घंटे ग्राहक सहायता प्रदान की है, इसलिए यदि आपको पेटीएम के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत है, तो आप care@paytm.com के माध्यम से मेल भेज सकते हैं।
Conclusion:
दोस्तों हमने यहां विस्तार से बताया है कि मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए (paytm account kaise banaye), तो हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए बेहतर रहा होगा, अगर आप वाकई जानना चाहते हैं कि पेटीएम खाता कैसे बनाएं है, लेकिन दोस्तों अगर आप पेटीएम वॉलेट बनाने में किसी भी तरह की दिक्कत हो रहा है ,तो हमसे जरूर संपर्क करें, हम आपकी समस्या का समाधान करने में जरूर मदद करेंगे।